मंत्री खाचरियावास ने परिवार के साथ की पतंगबाजी
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने गुरूवार को अपने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित आवास पर पतंगबाजी कर मकर सक्रांति ( Makar Sakranti festival ) उत्सव मनाया।

जयपुर
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने गुरूवार को अपने परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित आवास पर पतंगबाजी कर मकर सक्रांति ( Makar Sakranti festival ) उत्सव मनाया। इस दौरान खाचरियावास ने प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दान पुण्य के त्यौहार के दिन हम सबको मिलकर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे देश के किसानों की आवाज बुलंद करनी चाहिए। मकर सक्रांति पर्व किसान आंदोलन को समर्पित है और पूरा देश केंद्र सरकार से मांग करता है कि 60 किसानों की मौत के बाद केंद्र सरकार को सबक लेकर देश के अन्नदाता सहित पूरे देश से माफी मांगते हुए किसान बिल वापस लेने चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की नाक काट दी। अभी भी केंद्र सरकार में शर्म बाकी है तो देश की आवाज समझे और किसान विरोधी बिलों को वापस लेकर देश के अन्नदाता की आवाज को मजबूत करें।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज