जयपुरPublished: Sep 22, 2022 12:46:13 pm
firoz shaifi
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी कहा, पता नहीं कब किस पर कार्रवाई हो जाए जनता डरी और सहमी हुई है। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, कानून के दायरे में हो रही है कार्रवाई।
जयपुर । जयपुर सहित देशभर के कई शहरों में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई पर एनआईए की कार्रवाई को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल खड़े किए हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जाती है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर इमानदारी से छापे पड़े हैं तो इसका स्वागत करते हैं लेकिन अगर महंगाई- बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है तो यह सही नहीं है।