जयपुर
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में दो दिवसीय इंटरनेशनल सिंपोजियम का समापन मंगलवार को हुआ। एडवांस इन कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस फॉर पावर सिस्टम विषय पर ऑनलाइन माध्यम में आयोजित इस इंटरनेशनल सिंपोजियम में प्रतिभागियों को पावर सिस्टम के क्षेत्र में उपयोग में ली जाने वाली सॉफ्टवेयर आधारित एडवांस तथा इंटेलिजेंस कंप्यूटेशनल तकनीकों से अवगत कराया गया। सिंपोजियम में पावर सिस्टम इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में सेवारत हस्तियों ने भाग लिया। सिंपोजियम के पहले दिन प्रोफेसर अहमद लक्खासासी, डॉ. मोहम्मद खालिद इमाम रहमानी तथा दूसरे दिन डॉ. नीरज गुप्ता और प्रोफेसर शाहबाज अहमद सिद्दीकी ने एक्सपर्ट लेक्चर दिए। इसी क्रम में छात्रों द्वारा इस क्षेत्र से संबंधित 25 विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर अंकुश टंडन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।