scriptतकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग | Minister of State for Technical Education will do video conferencing o | Patrika News

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2020 08:08:34 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कलतकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगतकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे शामिलराजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य भी होंगे शामिल

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोविड 19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे शामिल
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य भी होंगे शामिल

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री कोविड19 से बचाव, रोकथाम के लिए आम जन के मध्य प्रचार-प्रसार एवं कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के लिए गुरुवार को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस वीसी का संचालन राजकीय पॉलिटेक्निक माहाविद्यालय झालवाड़ की ओर से किया जाएगा। वीसी में दोनों तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सहित समस्त राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, सभी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशालय तकनीकी शिक्षा जोधपुर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एनएसएस/एनसीसी के छात्रों को भी जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि कोविड 19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नो मास्क नो एंट्री अभियान शुरू किया है। इसके तहत आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसे जन आंदेालन बनाए जाने केप्रयास किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो