उधर, मामला बढ़ने पर जोधपुर डिस्कॉम ने संशोधित आदेश जारी किए, जिसमें मुस्लिम बहुल इलाका और रमजान शब्द हटा दिए हैं। जबकि, जयपुर डिस्कॉम ने आदेश में मंत्री जाहिदा खान के पत्र का हवाला देते हुए रमजान माह में बिजली शटडाउन नहीं लेने के आदेश जारी किए। हालांकि, आदेश में किसी इलाके विशेष का जिक्र नहीं किया गया है।
जोधपुर डिस्कॉम ने निकाला संशोधित आदेश
1. जोधपुर डिस्कॉम : डिस्कॉम ने 1 अप्रेल को आदेश जारी किया। इसमें लिखा गया कि रमजान महीने में सम्पूर्ण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कोई विद्युत कटौती नहीं की जाए।
संशोधित आदेश : 5 अप्रेल को शुद्धि पत्र जारी किया, जिसमें मुस्लिम बहुल इलाकों और रमजान शब्द हटा दिए। इसमें लिखा है कि इस महीने आने वाले सभी त्योहारों पर आम जन की सुविधा और पानी सप्लाई सुचारू रखने के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
जोधपुर डिस्कॉम ने निकाला संशोधित आदेश
1. जोधपुर डिस्कॉम : डिस्कॉम ने 1 अप्रेल को आदेश जारी किया। इसमें लिखा गया कि रमजान महीने में सम्पूर्ण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कोई विद्युत कटौती नहीं की जाए।
संशोधित आदेश : 5 अप्रेल को शुद्धि पत्र जारी किया, जिसमें मुस्लिम बहुल इलाकों और रमजान शब्द हटा दिए। इसमें लिखा है कि इस महीने आने वाले सभी त्योहारों पर आम जन की सुविधा और पानी सप्लाई सुचारू रखने के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
जयपुर डिस्कॉम ने दिया मंत्री जाहिदा का हवाला
2. जयपुर डिस्कॉम : डिस्कॉम के एमडी अजीत सक्सेना ने मंत्री जाहिदा खान के पत्र का हवाला दिया। एमडी ने आदेश जारी किया कि जहां तक संभव हो शिड्यूल शटडाउन नहीं लिया जाए। फॉल्ट, ट्रिपिंग भी जल्द से जल्द ठीक करना सुनिश्चित करें।
मंत्री जाहिदा खान की नोटशीट को कॉपी-
2. जयपुर डिस्कॉम : डिस्कॉम के एमडी अजीत सक्सेना ने मंत्री जाहिदा खान के पत्र का हवाला दिया। एमडी ने आदेश जारी किया कि जहां तक संभव हो शिड्यूल शटडाउन नहीं लिया जाए। फॉल्ट, ट्रिपिंग भी जल्द से जल्द ठीक करना सुनिश्चित करें।
मंत्री जाहिदा खान की नोटशीट को कॉपी-