पता नहीं गजेन्द्र सिंह की चलती है या नहीं
कार्यक्रम के बाद मंत्री मीणा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ईआरसीपी में प्रधानमंत्री के कहने के बाद भी इसे राष्ट्रीय योजना घोषित नहीं किया जा रहा। सभी सांसद भाजपा के हैं, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह भी राजस्थान के हैं, लेकिन पता नहीं उनकी चलती भी है या नहीं। ये पता तो करें कि उज्जवला योजना में लोगों ने दूसरी बार सिलेंडर भरवाए भी हैं या नहीं।
कार्यक्रम के बाद मंत्री मीणा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ईआरसीपी में प्रधानमंत्री के कहने के बाद भी इसे राष्ट्रीय योजना घोषित नहीं किया जा रहा। सभी सांसद भाजपा के हैं, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह भी राजस्थान के हैं, लेकिन पता नहीं उनकी चलती भी है या नहीं। ये पता तो करें कि उज्जवला योजना में लोगों ने दूसरी बार सिलेंडर भरवाए भी हैं या नहीं।
गूंगे—बहरे बन कर नहीं रह सकते
इधर, सांसद जौनापुरिया ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि मंत्री कहें और हम गूंगे बहरे बन कर सुने। मैने कार्यक्रम में भी बताया कि राज्य पैसा खर्च हीं नहीं कर पा रहा। केन्द्र से कोई कमी हो तो हमें बताएं। खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पोर्टल बंद रखा। मैने खुद मामला लोकसभा में उठाया था।
इधर, सांसद जौनापुरिया ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि मंत्री कहें और हम गूंगे बहरे बन कर सुने। मैने कार्यक्रम में भी बताया कि राज्य पैसा खर्च हीं नहीं कर पा रहा। केन्द्र से कोई कमी हो तो हमें बताएं। खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पोर्टल बंद रखा। मैने खुद मामला लोकसभा में उठाया था।
डिजिटाइजेशन के बाद भी होता लीकेज मंत्री मीना ने कहा कि डिजिटाइजेशन के बाद भी येाजनाओं में पैसे का लीकेज हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन में राज्य को चार साल पहले ही ओडीएफ घोषित कर दिया था। लेकिन धरातल पर अभी कई कमियां हैं। व्यवस्था दलालों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त नहीं है।