script75 वां स्वाधीनता दिवसः प्रदेश भर के जिलों में  मंत्री कहां-कहां करेंगे झंडारोहण, जानिए | Ministers will hoist national flag in districts on Independence Day | Patrika News

75 वां स्वाधीनता दिवसः प्रदेश भर के जिलों में  मंत्री कहां-कहां करेंगे झंडारोहण, जानिए

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2022 12:23:04 pm

Submitted by:

firoz shaifi

15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में करेंगे झंडारोहण

Independence Day

Independence Day

जयपुर। आजादी की 75 वीं स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिलों में 15 अगस्त पर होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर झंडारोहण करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह जहां राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा तो वही जिलों में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झंडारोहण करेंगे। जिलों में होने वाले जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में मंत्री झंडारोहण करके मार्च पास्ट की सलामी लेंगे अधिकांश मंत्रियों को उनके गृह जिलों में ही राज जिला स्तरीय कार्यक्रमों में झंडारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। 12 मंत्रियों को अपने गृह जिले में ही झंडारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह मंत्री यहां करेंगे झंडारोहण

बीडी कल्ला-बीकानेर,शांति धारीवाल- कोटा, हेमाराम चौधरी- बाड़मेर,परसादी लाल मीणा- दौसा, लालचंद कटारिया -अजमेर,महेंद्रजीत सिंह मालवीय -बांसवाड़ा, महेश जोशी- सीकर, रामलाल जाट- भीलवाड़ा, प्रमोद भाया बारां, विश्वेंद्र सिंह- भरतपुर, रमेश मीणा- करौली, उदयलाल आंजना- चित्तौड़गढ़,प्रताप सिंह खाचरियावास -उदयपुर, साले मोहम्मद- जैसलमेर, ममता भूपेश बैरवा- झुंझुनू,भजन लाल जाटव- सवाई माधोपुर, टीकाराम जूली- पाली, गोविंद राम मेघवाल- गंगानगर,शकुंतला रावत- अलवर, बृजेंद्र ओला- चूरू, मुरारी लाल मीणा -प्रतापगढ़, राजेंद्र गुढ़ा- टोंक,जाहिदा खान- धौलपुर, अर्जुन बामणिया-डूंगरपुर, अशोक चांदना -बूंदी, भंवर सिंह भाटी हनुमानगढ़, राजेंद्र यादव-राजसमंद, सुखराम बिश्नोई -जालौर, सुभाष गर्ग -जोधपुर और महेंद्र चौधरी नागौर मैं झंडारोहण करेंगे।

वीडियोः- देश आज मना रहा 75वां स्वतंत्रता दिवस, जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो