जांच कर रही आदर्श नगर पुलिस ने दर्ज एफआईआर के आधार पर बताया कि क्षेत्र में रहने वाले हनुमंत की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। परिवार के लोग बेटी को तलाश कर रही रहे थे और पुलिस भी जांच पडताल में जुटी हुई थी कि पिता के पास फोन आया और फोन करने वाले ने बेहद सख्त तरीके से बात की। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने तेरी बेटी को मुसलमान बना दिया गया है।
उससे शादी कर ली है और अब उसका रेप करने के बाद उससे वैश्यावृति कराएंगे। फोन करने वाले ने ये भी कहा कि अगर थाने में रिपोर्ट दी तो बेटी से तुम्हारे खिलाफ ही बयान दिलवा देंगे और तुम्हें जान से मरवा देंगे। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है जिससे फोन आया हैं।
उधर परिवार का हाल बेहाल है। गौरतलब है कि इससे पहले रामनगरिया थाना क्षेत्र में भी निकाह के लिए 14 साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। उसके बाद उससे जबरन निकाह कर लिया गया था। पिता ने कई लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था।