जयपुर

सावधान!इस त्यौहारी सीजन में आप तो नहीं खा रहे मिलावटी मिठाईयां

सावधान!इस त्यौहारी सीजन में आप तो नहीं खा रहे मिलावटी मिठाईयां

जयपुरAug 05, 2019 / 11:14 am

PUNEET SHARMA

सावधान!इस त्यौहारी सीजन में आप तो नहीं खा रहे मिलावटी मिठाईयां

सावधान!इस त्यौहारी सीजन में आप तो नहीं खा रहे मिलावटी मिठाईयां

प्रदेश में अगस्त के महीने में राखी समेत अन्य त्यौहारों पर मिलावटी मिठाई और मावे की बिक्री को रोकने लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष 15 अगस्त तक विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत प्रदेश में प्रतिदिन सभी खादय निरीक्षकों को 4—4 नमूने लेने के निर्देश दिए है। नमूने लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक फार्मेट सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भेज दिया गया है।
असल में प्रदेश में त्यौहारों के मौके पर भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई और मावे का निर्माण होता है और उसे धडल्ले से बेचा जाता है। राजधानी जयपुर में भी आस—पास के कस्बों में बडे स्तर पर मिलावटी मावे को तैयार किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें त्यौहारी सीजन में हमेशा हजारों किलो मिलावटी मावा जब्त किया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राखी के त्यौहार पर मिठाई व मावे के जो नमूने लिए जाएंगे वे फूड सेफ्टी एक्ट के तहत लिए जाएंगे और मिलावटी मिठाई और मावा सामने आने पर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Home / Jaipur / सावधान!इस त्यौहारी सीजन में आप तो नहीं खा रहे मिलावटी मिठाईयां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.