जयपुर

250 बच्चों को मिला पौष्टिक आहार

‘मिशन 30 मिलियंस’ के तहत जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों में बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया। अभियान एक जुलाई से शुरू किया गया है, जो 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।

जयपुरJul 03, 2020 / 07:34 pm

Tasneem Khan

250 बच्चों को मिला पौष्टिक आहार

जयपुर। रोबिन हुड आर्मी की ओर ये चलाए जा रहे अभियान
‘मिशन 30 मिलियंस’ के तहत जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों में बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया। अभियान एक जुलाई से शुरू किया गया है, जो 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मिलियंस भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार को करतारपुरा और द्वारका पुरी बस्ती में 250 से ज्यादा बच्चों को इडली सांभर वितरीत किया गया। उन्हें पौष्टिक आहार दिया गया, साथ ही हाइजीन को लेकर जानकारी दी गई। आहार वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा गया और बच्चों को भी बताया गया।
इस मिशन से जुड़ी अंकिता ने बताया कि देश के उन तीन करोड़ लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी, जो इस महामारी में असहाय हैं। बेरोजगार लोगों, गरीब बस्तियों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी। भुखमरी से लड़ने के लिए इस मिशन की शुरुआत की गई है। यह मिशन भारत में ही नहीं दुनिया के 15 देशों के सबसे प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को राशन मुहैया करवाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.