scriptदिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन, मिलेगा मोक्ष – लाहोटी | MLA Ashok Lahoti | Patrika News

दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन, मिलेगा मोक्ष – लाहोटी

locationजयपुरPublished: May 18, 2020 08:13:55 am

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

27 परिवारजन को हरिद्वार भेजा

दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन, मिलेगा मोक्ष - लाहोटी

दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन, मिलेगा मोक्ष – लाहोटी

जयपुर। लॉकडाउन के कारण दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन नहीं हो पा रहा था। जयपुर में विधायक व पूर्व महापौर अशोक लाहोटी सक्रिय हुए और ऐसे परिवारों के मृत परिजनों की अस्थि विसर्जन कराने की शुरुआत कराई। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 27 परिवारों के 35 परिवारजनों को पहले चरण में निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करा कर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।
लाहोटी ने बताया की बहुत से ऐसे परिवार जो कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में अपने दिवंगत आत्मजनों का अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए। ऐसे परिवारों की पीड़ा का मालूम चलने पर उनके संपर्क किया और 35 परिवारजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया। सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन अन्य आवश्यक सामग्री दी गई। भोजन के पैकेट, फल, फ्रूटी, बिस्कुट व अन्य नाश्ता भी दिया गया। यात्रियों को हरिद्वार में भोजन की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए उत्तराखंड सरकार के नगरीय विकास मंत्री मदन कौशिक से बात की और उनके सहयोग से हरिद्वार में भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी व अभय पुरोहित सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ऐसे ही अन्य परिवारों को हरिद्वार, सोरोंजी व पुष्कर के लिए अपने दिवंगत परिजनों के अस्थि विसर्जन के लिए बसों द्वारा भेज जाएगा। इनकी सूची तैयार की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो