scriptविधायक ने मोक्षधाम को दी Ambulance | MLA gave ambulance to Mokshadham | Patrika News

विधायक ने मोक्षधाम को दी Ambulance

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2019 01:50:34 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

महेश नगर मोक्षधाम में शुरू हुआ काम, विधायक कालीचरण सराफ ने की शुरुआत, ऐसे ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में होगा काम

विधायक ने मोक्षधाम को दी Ambulance

विधायक ने मोक्षधाम को दी Ambulance

जयपुर। शहर के बदहाल मोक्षधाम को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम की ओर से स्वीकृत कार्य की शुरुआत भाजपा विधायक ने इसकी महेश नगर मोक्षधाम से की है। यहां विधायक कालीचरण सराफ, पार्षद बाबूलाल दांतोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाउण्ड्रीवाल के जीर्णोद्धार काम शुरू कराया। नगर निगम की ओर से यहां के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यहां मौजूदा बाउण्ड्रीवाल को तीन फीट ऊंचा किया जाएगा। साथ ही रंगरोगन और अन्य मरम्मत के काम होंगे। इस दौरान सराफ ने महेश नगर मोक्षधाम के लिए विधायक कोष से एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। इस दौरान राजकुलदीप सिंह, डी.डी. सैनी, गिर्राज प्रसाद माणकबोहरा, मिथिलेश विजय सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे। बताया जा रहा है कि भाजपा ने अपने विधायकों, पार्षदों को कहा है कि जहां-जहां विकास कार्य होने हैं और कार्यादेश जारी हो चुके हैं, वहां काम शुरू कराएं।
चांदपोल मोक्षधाम : चांदपोल मोक्षधाम को हैदराबाद के मोक्षधामों की तर्ज पर विकसित करने की नगर निगम की योजना ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है। यहां चार फेज में इसको विकसित करने की बात कही गई थी। इस दौरान खाली पडी भूमि पर निर्माण कार्य होना है। नगर निगम का दावा है कि राज्य का पहला आधुनिक मोक्षधाम होगा। यहां टॉयलेट्स, बाथरूम, दाह लकड़ी स्टोरेज, खाली पड़ी जमीन पर लैण्डस्केप्स पर उद्यान पूरी तरह विकसित किया जाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो