आत्मसमर्पण से पहले मुख्यमंत्री से मिले मलिंगा
इससे पहले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम गहलोत से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही गिर्राज सिंह मलिंगा ने आत्मसमर्पण का फैसला लिया था। गौरतलब है कि 28 मार्च को विद्युत विभाग के जेई जेईन के साथ गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने मारपीट की थी जिससे सरकारी कर्मचारी को काफी चोटें आई थी। इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी लगातार आंदोलन किया था। सीएम गहलोत भी विद्युत कर्मचारी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि पहले गिर्राज सिंह मलिंगा अपने ऊपर लगे मारपीट के आरोपों को नकारते हुए आ रहे थे।
महेश जोशी पर भी बढ़ा इस्तीफे का दबाव
वहीं कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आत्मसमर्पण के बाद अब कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर भी इस्तीफा का दबाव बढ़ा है। माना जा रहा है कि जल्द ही महेश जोशी को भी इस्तीफा देने को कहा जा सकता है।