script‘भारत बंद के दौरान दर्ज मुकदमे अविलम्ब वापस ले सरकार, दलित हितैषी का दे सन्देश’: हरीश मीना | MLA Harish Meena demand to take back FIR during Bharat Band Agitation | Patrika News

‘भारत बंद के दौरान दर्ज मुकदमे अविलम्ब वापस ले सरकार, दलित हितैषी का दे सन्देश’: हरीश मीना

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2020 09:47:15 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

अप्रैल 2018 को ‘भारत बंद आन्दोलन’ का मामला, विधायक हरीश मीना ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, एससी- एसटी युवाओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की उठाई मांग

MLA Harish Meena demand to take back FIR during Bharat Band Agitation

‘भारत बंद के दौरान दर्ज मुकदमे अविलम्ब वापस ले सरकार, दलित हितैषी का दे सन्देश’: हरीश मीना

जयपुर।

देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना ( MLA Harish Chandra Meena ) ने राज्य सरकार से वर्ष 2018 में भारत बंद आन्दोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है। इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) को पत्र लिखकर आग्रह भी किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट पर दिए गए फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद किया था। प्रदेश में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें हुई थी। जिसके बाद आन्दोलनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमें दर्ज किये थे। विधायक मीना दौसा से पूर्व विधायक और प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक भी हैं।
ये लिखा विधायक मीना ने
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक हरीश चन्द्र मीना ने लिखा, ‘’2 अप्रैल 2018 को भारत बंद आंदोलन के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए देश भर में आन्दोलन किया गया था। राजस्थान में भी इस वर्ग के युवाओं ने प्रशासन से अनुमति लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया था। लेकिन प्रशासन ने in आन्दोलनकारियों पर ब्बर्बर्ता की और तत्कालीन सरकार ने दुर्भावनापूर्वक इन बेगुनाहों के विरुद्ध मुक़दमे दर्ज किए। सरकार से निवेदन है कि इन सभी मुकदमों को अविलम्ब वापस लिया जाए, ताकि प्रदेश की जनता को महसूस हो कि आपके नेतृत्व में प्रदेश में एक दलित हितैषी जन कल्याणकारी सरकार कार्य कर रही है।‘’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो