विधायक खरीद-फरोख्त मामला : तीन संदिग्ध खातों पर एसीबी की नजर
आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों ( Rajya Sabha Election ) से पहले खरीद-फरोख्त के मामले में हुई एसीबी ( ACB's Eye ) में शिकायत को एसीबी को नए इनपुट मिले है एसीबी ने अपनी जांच के तहत करीब तीन खातों ( Three Suspicious Accounts ) के बारे में जानकारी मिली है, जिनकी गहनता से पड़ताल कर रही है। ( Jaipur News )

-हरियाणा से रकम आने की सूचना पर हाईवे पर नाकाबंदी
-एसओजी ने एक-एक वाहन की ली सघन तलाशी
जयपुर। आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों ( Rajya Sabha Election ) से पहले खरीद-फरोख्त के मामले में हुई एसीबी ( ACB's Eye ) में शिकायत को एसीबी को नए इनपुट मिले है एसीबी ने अपनी जांच के तहत करीब तीन खातों ( Three Suspicious Accounts ) के बारे में जानकारी मिली है, जिनकी गहनता से पड़ताल कर रही है। ( Jaipur News ) शुक्रवार देर रात हरियाणा से किसी कार में रकम आने की सूचना पर पूरे दिल्ली हाईवे पर कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। एसओजी ने एक-एक वाहन की सघन तलाशी ली।
-राडार पर कुछ बड़े नेता भी
जानकारी के अनुसार मुख्य सचेतक महेश जोशी के पत्र के बाद जांच में जुटी एसीबी ने तीन ऐसे विशेष खातों पर नजर रख रही है, जिसमें कुछ दिनों पहले मोटी रकम आने की प्रारंभिक जानकारी है। इसके अलावा एसीबी की राडार में कुछ बड़े नेता भी हैं, जिन पर नजर रख रही है। एसीबी इस पूरे मामले को लेकर इतनी सतर्क है कि किसी के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है।
-वीवीआईपी वाहनों की गहनता से जांच
शुक्रवार देर रात को एसओजी से मिले इनपुट शाहजहांपुर बॉर्डर पर रात को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नाकाबंदी की। यहां दिल्ली और हरियाणा की तरफ से राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की एसओजी की ईआरटी टीम के हथियारबंद जवानों ने चेकिंग की। इस नाकाबंदी की खास बात यह रही कि वीवीआईपी वाहनों की गहनता से जांच-पड़ताल की गई।
-पुलिस बता रही रेंडम नाकाबंदी
इस नाकाबंदी ( Blockade ) को राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप-प्रत्यारोप से जोड़कर देखा जा रहा है। सीमा पर सख्?ती इसलिए की गई कि खरीद फरोख्त के लिए आने वाली अवैध धनराशि को रोका जा सके। पुलिस इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है और विशेष खुफिया सूचना पर रेंडम नाकाबंदी करने की बात कर रही है। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा के चुनाव के मद्देनजर बाहरी राज्यों से रुपया के आने की आशंका के चलते बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को विशेष इनपुट मिले थे, लेकिन पुलिस का कहना है यह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्पेशल रेंडम चेकिंग अभियान है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज