12-13 तक दूंगा जवाब, क्या दूंगा यह नहीं बताऊंगा: विधायक कैलाश मेघवाल
जयपुरPublished: Sep 10, 2023 10:44:24 am
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा की ओर से जारी नोटिस का विधायक कैलाश मेघवाल अभी तक जवाब नहीं दिया है।
जयपुर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा की ओर से जारी नोटिस का विधायक कैलाश मेघवाल अभी तक जवाब नहीं दिया है। दस दिन की समय सीमा खत्म होने पर मेघवाल का कहना है कि नोटिस 3-4 सितंबर को मिला, इसलिए वे 12-13 सितंबर तक ही जवाब देंगे। वे नोटिस का जवाब तैयार करवा रहे हैं। उधर, संगठन का कहना है कि जवाब आने का तीन-चार दिन और इंतजार करेंगे। इसके बाद पार्टी तय करेगी कि आगे क्या करना है। गौरतलब है कि भाजपा ने 29 अगस्त को नोटिस जारी कर मेघवाल से दस दिन में जवाब मांगा था।