मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर (Malviya National Technology Institute Jaipur) में आयोजित (एमनआईटी) (MNIT Jaipur) स्पोर्टस प्रतियोगिता के समापन दिवस पर विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई वही पारम्परिक खेलों में बिना हार जीत की परवाह किये आनन्द और उत्साह को देखा गया।
विजेता टीम के सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जहाँ औपचारिक खेलों में जितने की प्रतिस्पर्द्वात्मक प्रयास देखे गये वही पारम्परिक खेलों में बिना हार जीत की परवाह किये आनन्द और उत्साह को देखा गया।
समापन अवसर पर संस्थान के निदेषक प्रो NP पाढ़ी ने विजेता टीमो को बधाई दीए वही अन्य खिलाड़ीयों को बेहतर परिणाम देने के लिए शुभकामनाएंे दी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महेश कुमार जाट ने धन्यवाद सम्भाषण प्रदान किया और उत्साह के साथ प्रतियोगिता के समापन की घोषणा
जमील खान