script

MNREGA श्रमिकों को जल्द मिलेगा बकाया मेहनताना

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2020 09:30:10 pm

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने श्रमिकों के खाते में राशि डालने के दिए निर्देश
 

MNREGA श्रमिकों को जल्द मिलेगा बकाया मेहनताना

MNREGA श्रमिकों को जल्द मिलेगा बकाया मेहनताना

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब एवं असहाय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot )
प्रयासरत है।
इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मनरेगा ( MNREGA ) की सामग्री मद के तहत 824 करोड़ रूपए तुरंत प्रभाव से श्रमिकों के खाते में डालने के निर्देश दिए है। इससे श्रम मद के साथ ही सामग्री मद का भी भुगतान होने से श्रमिकों को ऐसे विकट समय में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने महात्मा गांधी नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को श्रम मद का नियमित भुगतान किए जाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मार्च के प्रथम पखवाड़े के श्रम मद का भुगतान किया जा चुका है। इस बकाया राशि से श्रमिकों को लॉकडाउन के दौरान सहायता मिलेगी। वहीं, श्रमिकों को मनरेगा में कार्य करने की और अधिक इच्छा बरकरार रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो