scriptजेल में फिर मिले मोबाइल | Mobile found again in jail | Patrika News

जेल में फिर मिले मोबाइल

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2019 08:27:46 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जेल प्रशासन की ओर से एक सप्ताह में तलाशी के दौरान बंदियों के पास चार मोबाइल मिले हैं। इनमें दो मोबाइल वार्ड नंबर 9 की छत पर एक पैकेट में मिले। अन्य दो मोबाइल वार्ड नंबर 10 और 11 में बंदियों के पास मिले।

जेल में फिर मिले मोबाइल

जेल में फिर मिले मोबाइल

जेल प्रशासन की ओर से एक सप्ताह में तलाशी के दौरान बंदियों के पास चार मोबाइल मिले हैं। इनमें दो मोबाइल वार्ड नंबर 9 की छत पर एक पैकेट में मिले। अन्य दो मोबाइल वार्ड नंबर 10 और 11 में बंदियों के पास मिले। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाना में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस के अनुसार 7 सितंबर तक जेल में सर्च ऑपरेशन में चलाया गया था। इसमें वार्ड 10 की बैरक 36 में बंद मिंटू उर्फ पिंटू और वार्ड 11 की बैरक 2 में बंद मंदीप उर्फ मदिया के पास सिम लगा हुआ मोबाइल मिला। पूछताछ में मंदीप ने बताया कि मोबाइल विचाराधीन बंदी गौरव शर्मा, गुरुसेवक और हंसराज से खरीदा था। उपाधीक्षक मोइनुद्दीन पठान ने मोबाइल जब्त कर बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसके अलावा 4 सितंबर को तलाशी के दौरान जेल के वार्ड 9 की छत पर एक पैकेट मिला है। उसमें दो की-पैड मोबाइल, सिम व चार्जर निकले। लालकोठी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर मोबाइल जेल में आए कैसे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो