नजर बचाकर चुरा ले गया था मोबाइल
कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ा आरोपी

कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। आरोपी नजर बचाकर दुकान से मोबाइल चुरा ले गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद हासिम (27) पुत्र अब्दुल गफूर काजी का नाला कल्लू पहलवान की गली रामगंज जयपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को नन्दकिशोर शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी नाटाणियों के रास्ते में मोबाइल चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी मेघचंद मीना और थानाप्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने तकनीकी आधार पर आरोपी मोहम्मद हासिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज