scriptचुनावी पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष की फोटो लगाई, पूनियां ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत | Model Code Of Conduct Speaker CP Joshi Photo Election Poster | Patrika News

चुनावी पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष की फोटो लगाई, पूनियां ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2021 06:08:03 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगाने के मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है।

चुनावी पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष की फोटो लगाई, पूनियां ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

चुनावी पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष की फोटो लगाई, पूनियां ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

जयपुर।

राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पोस्टर में विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगाने के मामले को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है।

पूनियां ने आयुक्त को पत्र में लिखा है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का उपयोग राजनीतिक दल के लोग नहीं कर सकते हैं। मगर राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर के फोटो और पदनाम का उपयोग करके आचार—संहिता का उल्लंघन किया है। पूनियां ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा का एक पोस्टर चर्चा में है। इस पोस्टर में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी का फोटो लगा हुआ है। इस पोस्टर में आॅडिटोरियम के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का उल्लेख किया गया है। भाजपा लगातार तीनों उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सक्रिय है। पार्टी के पक्ष में प्रचार के साथ-साथ कांग्रेस पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार से आचार-संहिता के उल्लंघन को रोका जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो