जयपुर। राजस्थान दिवस (Rajasthan Divas) 30 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पहले रविवार को राज्य सरकार के कई विभागों की ओर से राजस्थानी कल्चर को दिखाती ज्वैलरी और हैवी कलेक्शन को पहने मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजे मॉडल्स ने रैंप पर राजस्थानी कला और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा था रविवार को राजस्थान दिवस से पहले रविवार को राजस्थान पर्यटन, महिला एवं बाल विभाग, अमृता हाट, सरस एवं पीएचईडी के सहयोग से आयोजित हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' का। सिटी के एक होटल में हुए शो में शहर के कई मंत्री और गणमान्यों के समक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके गोयल, नगरीय विकास विभाग संयुक्त सचिव आरएएस संचिता बिश्नोई, पीएचीडी संयुक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतीश जैन और शादियां से संचित माथुर ने शो का उद्घाटन किया। मोहित ढींगरा ने अपने मेन्स कलेक्शन तो रविंद्र सिंह शेखावत ने राजपूती बंद गला, अचकन, साफा, शेरवानी, जोधपुरी और ब्रिजेस को मेल मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। डिज़ाइनर गजेंद्र पाल सिंह भाटी के ट्रेडिशनल और हैवी कलेक्शन को मॉडल्स ने अपने राजपूती पोषक और शिफॉन साड़ियों को रैंप पर शोकेस किया।
जयपुर। राजस्थान दिवस (Rajasthan Divas) 30 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पहले रविवार को राज्य सरकार के कई विभागों की ओर से राजस्थानी कल्चर को दिखाती ज्वैलरी और हैवी कलेक्शन को पहने मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजे मॉडल्स ने रैंप पर राजस्थानी कला और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा था रविवार को राजस्थान दिवस से पहले रविवार को राजस्थान पर्यटन, महिला एवं बाल विभाग, अमृता हाट, सरस एवं पीएचईडी के सहयोग से आयोजित हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो 'शादियां' का। सिटी के एक होटल में हुए शो में शहर के कई मंत्री और गणमान्यों के समक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके गोयल, नगरीय विकास विभाग संयुक्त सचिव आरएएस संचिता बिश्नोई, पीएचीडी संयुक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतीश जैन और शादियां से संचित माथुर ने शो का उद्घाटन किया। मोहित ढींगरा ने अपने मेन्स कलेक्शन तो रविंद्र सिंह शेखावत ने राजपूती बंद गला, अचकन, साफा, शेरवानी, जोधपुरी और ब्रिजेस को मेल मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। डिज़ाइनर गजेंद्र पाल सिंह भाटी के ट्रेडिशनल और हैवी कलेक्शन को मॉडल्स ने अपने राजपूती पोषक और शिफॉन साड़ियों को रैंप पर शोकेस किया।