scriptModels showed their magic in Jaipur, spread aura | जयपुर में मॉडल्स ने दिखाया जलवा, बिखेरी आभा | Patrika News

जयपुर में मॉडल्स ने दिखाया जलवा, बिखेरी आभा

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2023 10:44:09 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

मॉडल्स ने अलग-अलग डायमंड जूलरी पहनकर वॉक की।

जयपुर में मॉडल्स ने दिखाया जलवा, बिखेरी आभा
जयपुर में मॉडल्स ने दिखाया जलवा, बिखेरी आभा

जयपुर। मॉडल्स ने जयपुर की गुलाबी शाम में फैशन और जूलरी के रंग बिखेरे तो आर्ट लवर्स ने अपने मोबाइल के कैमरों में रैंप वॉक को कैद किया। कई शहरों में ऐसे ही नजारे दिखाने के बाद जब लाइम लाइट लैबग्रोन डायमंड्स जूलरी फैशन शो जयपुर में टॉप मॉडल्स की वॉक के साथ हुआ तो हर कोई रोमांचित दिखाई दिया। मालवीय नगर स्थित ज्वैल्स ऑफ इंडिया में वॉक करते हुए 11 मॉडल्स ने जूलरी की आभा बिखेरी। लाइम लाइट लेबरॉन डायमंड के डायरेक्टर नीरव भट्ट ने बताया पूरे देश में इस लेबरॉन डायमंड जूलरी की आभा बिखेर रहे हैं। इसी कड़ी में जयपुर को भी चुना गया और एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स ने लेबरॉन डायमंड के लिए रैंप वॉक करते हुए न्यू कलेक्शन शोकेस किया। लाइम लाइट 25 सिटी में जाकर आया है। लेबरॉन डायमंड को पहनकर मॉडल्स ने बॉलीवुड हिट्स के बीच चमचमाती लाइट्स के बीच वॉक की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.