scriptरंगदारी की धमकियों से परेशान हुए डीआईजी, लालू ने कसा तंज | DIG upset by threats of extortion money | Patrika News
पटना

रंगदारी की धमकियों से परेशान हुए डीआईजी, लालू ने कसा तंज

दरअसल लालू को यह बात आश्चर्यजनक लगी की डीआईजी से भी रंगदारी मांगी जा सकती है।

पटनाJun 29, 2016 / 12:50 pm

इन्द्रेश गुप्ता

threat

threat

पटना। कोसी के डीआईजी चंद्रिका प्रसाद इन दिनों चर्चा के केंद्र हो गए हैं। देश शाम सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर उनका तबादला बीएमपी उत्तरी मंडल (मुजफ्फरपुर) के पद पर कर दिया। रंगदारी प्रकरण के बाद डीआईजी चंद्रिका प्रसाद सुर्खियों आए हैं। गाजियाबाद के एक शख्स ने उनसे फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

इस संबंध में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने डीआईजी से रंगदारी मांगने पर तंज कसते हुए पूछा कि डीआईजी से रंगदारी मागी गई है? दरअसल लालू को यह बात आश्चर्यजनक लगी की डीआईजी से भी रंगदारी मांगी जा सकती है।

लालू ने यह भी जोड़ा-डीआईजी साहब बहुत कमा लिए हैं क्या? वरना रंगदारी मांगने की हिम्मत किसमें है? इघर डीआजईजी मामले की चर्चा दिन भर होती रही। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने डीआईजी चंद्रिका प्रसाद के बारे में पूछे जाने के बाद कहा कि उनके बारे में सभी लोगों को पता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो