scriptहरियाणा के विकास के लिए मोदी ने मांगा बहुमत | modi begs for majority in haryana | Patrika News
जयपुर

हरियाणा के विकास के लिए मोदी ने मांगा बहुमत

भाजपा की विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब

जयपुरOct 19, 2019 / 01:17 am

anoop singh

हरियाणा के विकास के लिए मोदी ने मांगा बहुमत

हरियाणा के विकास के लिए मोदी ने मांगा बहुमत

हिसार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेक्टर 1-4 में रैली का संबोधन ठेठ हरियाणवी अंदाज में किया। उन्होंने हिसार के इतिहास की विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में लाला हुकमचंद जैन, मुनीर बेग, पं. नेकीराम शर्मा व दादा गणेशीलाल का विशेष योगदान रहा। पीएम मोदी ने इस दौरान पंजाब केसरी लाला लाजपत राय का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि हिसार लाला जी की कर्मभूमि रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मनोहरलाल सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ऐसे तमाम बड़े काम करके दिखाए जो पिछली सरकारें नहीं कर पाई थी। पिछले पांच सालों में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, भय, नौकरियों में भेदभाव समाप्त करने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आज प्रदेश में 1000 लड़कें हैं तो 919 लड़कियां हैं। इसमें और अधिक सुधार की अभी आवश्यकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा का हर गांव खुले में शौच मुक्त है। गांवों में 662 ठोस कचरा प्रबंधन तथा 477 तरल कचरा प्रबंधन के परियोजना शुरू की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो