scriptModi can make many announcements, so all eyes on Ajmer rally | मोदी कर सकते हैं कई घोषणाएं, इसलिए सबकी नजर अजमेर रैली पर | Patrika News

मोदी कर सकते हैं कई घोषणाएं, इसलिए सबकी नजर अजमेर रैली पर

locationजयपुरPublished: May 31, 2023 01:30:19 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपने कार्यकाल में दूसरी बार अजमेर आ रहे हैं। नौ साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद देश में पहला जनसंवाद व महा जनसभा भी अजमेर में कर रहे हैं।

 

modi1.jpg
जयपुर/अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 मई 2023 को अजमेर और पुष्कर आएंगे। केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी अजमेर रैली में पार्टी के एक महीने तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे। एक महीने के भीतर ऐसी 51 महारैली करने की तैयारी है। इसके अलावा देशभर में 30 जून तक 500 अन्य सभाएं और 600 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता कर जनता को मोदी सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे पुष्कर में अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वे प्रजापिता ब्रह्माजी के मंदिर में मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। यहां उनका करीब 20 मिनट का कार्यक्रम है। इसके बाद मोदी शाम करीब 4.15 बजे अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर एक दिन पहले रिहर्सल की गई। एसपीजी सहित पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपने कार्यकाल में दूसरी बार अजमेर आ रहे हैं। नौ साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद देश में पहला जनसंवाद व महा जनसभा भी अजमेर में कर रहे हैं। ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि तीर्थराज पुष्कर व अजमेर की धरा से देश को संदेश भी देने की कोशिश करेंगे। अजमेर संभाग भी कई उम्मीदें लगाए बैठा है। अजमेर सहित चारों जिलों एवं राजस्थान की कई ऐसी जरूरतें हैं जिन पर केंद्र सरकार अगर गौर करे तो यहां के विकास में और तेजी आएगी। पार्टी स्तर पर राजस्थान में चुनावी आगाज के लिए अजमेर को चुने जाने से यहां की जनता को केंद्र सरकार से उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.