केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। उत्पाद शुल्क कमी के बाद पेट्रोल 9.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।
पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में इस कटौती के बाद अब पूरे देश में कम से कम 8 रुपए लीटर पेट्रोल और 6 रुपए लीटर पेट्रोल तो सस्ता हो ही जाएगा। लेकिन असल में पेट्रोल और डीजल के दामों में उपभोक्ता को मिलने वाली राहत इससे अधिक होगी और ये कितनी होगी, ये हर राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर निर्भर करेगा। दामों में कटौती के बाद अब इस पर लगने वाली वैट की राशि में भी कटौती की जाए तो अब एक अनुमान के अनुसार पेट्रोल के दाम जयपुर में करीब 108 रुपए 50 प्रति लीटर रह जाएंगे और डीजल के दाम करीब 94 रुपए प्रति लीटर रह जाएंगे। यानी जयपुर में पेट्रोल करीब 9 रुपए 50 पैसे और डीजल करीब 7 रुपए सस्ता हो जाएगा।
यदि केन्द्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर यूपीए सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए जिससे डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें करीब 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो जाएंगी और आमजन को मंहगाई से राहत मिल सकेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2022
हालांकि पिछले दो महीने में ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगभग 10 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे। ऐसे में आज की कटौती महज एक औपचारिकता नजर आती है।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2022
हमारे विरोध-प्रदर्शन के दबाव में केंद्र ने घटाई एक्साइज ड्यूटीः गहलोतकांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार मंहगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन एवं "नवसंकल्प शिविर, उदयपुर" में तय किए गए मंहगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव से आज केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला करना पड़ा।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2022
पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उदयपुर के नवसंकल्प शिविर में तय किए गए मंहगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव से आज केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला करना पड़ा।