scriptसीबीआई की जांच और चार्जशीट पर परिवहन मंत्री ने खड़े किए सवाल… सामाजिक नेताओं की जो मदद होगी, हम करेंगे-खाचरियावास | modi govt pratap singh khachariyawas | Patrika News

सीबीआई की जांच और चार्जशीट पर परिवहन मंत्री ने खड़े किए सवाल… सामाजिक नेताओं की जो मदद होगी, हम करेंगे-खाचरियावास

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2020 09:47:26 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

—-

pratap singh

pratap singh

जयुपर. आंनदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच और जार्चशीट पेश करने के मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिन सामाजिक नेताओं ने आनंदपाल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया, उनको सीबीआई ने अपनी जांच फंसाया है। राजस्थान के भाजपा नेताओं से उन्होंने पूछा कि वे बताएं किसके दबाव में ऐसा किया गया? खाचरियावास ने कहा कि न्याय जिंदा है। सामाजिक नेताओं की जो भी मदद होगी, उनकी सहायता की जाएगी। यदि आज इन लोगों की मदद नहीं की गई तो न्याय दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि एक मां ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर हुआ है। आनंदपाल के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए तमाम लोगों ने आंदोलन शुरू किया। जांच में सीबीआई ने एनकाउंटर को सही साबित कर दिया और उन नेताओं को गलत साबित कर दिया जो न्याय की मांग कर रहे थे। खाचरियावास ने कहा कि इस तरह से सीबीआई काम करेगी तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो