scriptMokshada Ekadashi Vyanjan Dvadashi Chhappan Bhog | एकादशी-द्वादशी दो-दो दिन, प्रभु जीमेंगे शारदीय व्यंजन | Patrika News

एकादशी-द्वादशी दो-दो दिन, प्रभु जीमेंगे शारदीय व्यंजन

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2022 03:02:28 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Mokshada Ekadashi: इस बार एकादशी व व्यंजन द्वादशी दो दिन मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तीन और चार दिसंबर को मोक्षदा एकादशी और मौनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी।

 

 

 

एकादशी-द्वादशी दो-दो दिन, प्रभु जीमेंगे शारदीय व्यंजन
एकादशी-द्वादशी दो-दो दिन, प्रभु जीमेंगे शारदीय व्यंजन
जयपुर। इस बार एकादशी व व्यंजन द्वादशी दो दिन मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तीन और चार दिसंबर को मोक्षदा एकादशी और मौनी एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। तिथि के फेर के चलते श्रद्धालु दो दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखेंगे। वहीं व्यंजन द्वादशी भी चार और पांच दिसंबर को मनाई जाएगी। मंदिरों में ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार के शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.