घोटाले की रकम से फ्लैट और भूखंड
ईडी के वकील ने बताया कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने 47 एकड़ में पात्रा चॉल के पुनर्विकास का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिडेट को दिया था। कंपनी ने निर्माण से पहले ही नौ बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में भूखंड का बड़ा हिस्सा बेच दिया। कंपनी ने एक प्रोजेक्ट शुरू कर फ्लैट बुकिंग से 138 करोड़ रुपए जुटाए। करीब 1200 करोड़ रुपए के घोटाले में से कंपनी के निदेशक प्रवीण राउत को 112 करोड़ रुपए मिले। प्रवीण की रकम से ही राउत परिवार ने दादर में फ्लैट और अलीबाग के किहिम बीच पर भूखंड खरीदा।
गिरेगी शिंदे की सरकार : आदित्य
कोंकण की यात्रा पर निकले शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में विश्वासघात बर्दाश्त नहीं किया जाता। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिरेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की सुध नहीं ली।
अगला चुनाव भी जीतेंगे : शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और अगला विधानसभा चुनाव भी हम जीतेंगे। राउत की गिरफ्तारी पर कहा कि एजेंसियां गलत काम करती हैं तो अदालत से राहत मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ईडी के डर से किसी को शिवसेना (शिंदे गुट) या भाजपा में नहीं शामिल होना चाहिए।