यहां बरसे मेघ
राजस्थान में बीते 24 घंटे में आज सुबह आठ बजे तक जयपुर जिले और आसपास की जगहों पर तेज बारिश हुई। आज सुबह तक बीते 24 घंटे में फुलेरा में 82, सांभर में 70, सांगानेर में 37, माधोराजपुरा में 25 एमएम, आमेर में 27, बस्सी में 27, तूंगा में 9, चाकसू में 19, चौमूं में 49, दूदू में 25, जयपुर में 37, जमवारामगढ में 40, आंधी में 18, किशनगढ रेनवाल में 62, जोबनेर में 34, कोटखवादा में 9, कोटपुतली में 14, मौजमाबाद में 5, नरैना में 36, पावटा में 13, फागी में 9 एमएम बारिश दर्ज की गई।