20 जून के आस—पास हो सकता प्रवेश
आगामी दिनों में मानसून के महाराष्ट्र में प्रवेश के आसार है। राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रवेश 20 जून के आस—पास हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बांसवाड़ा में इस साल कम बारिश होने की आशंका जताई है। बीते कई साल के आंकड़ों के मुताबिक मानसून में औसतन 415 एमएम बारिश के मुकाबले सामान्य आठ फीसदी के आस—पास बारिश अधिक होने का अनुमान है। दिल्ली, यूपी, एमपी में भी जून के दूसरे सप्ताह से मेघ बरसने के आसार हैं।
आगामी दिनों में मानसून के महाराष्ट्र में प्रवेश के आसार है। राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रवेश 20 जून के आस—पास हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालोर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बांसवाड़ा में इस साल कम बारिश होने की आशंका जताई है। बीते कई साल के आंकड़ों के मुताबिक मानसून में औसतन 415 एमएम बारिश के मुकाबले सामान्य आठ फीसदी के आस—पास बारिश अधिक होने का अनुमान है। दिल्ली, यूपी, एमपी में भी जून के दूसरे सप्ताह से मेघ बरसने के आसार हैं।
सप्ताहभर मौसम रहेगा शुष्क
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल इस सप्ताह पूरी तरह से मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में अब पश्चिम और उत्तर से हवाएं चल रही हैं। इससे आगामी तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिमी हिस्से में लू भी चल सकती है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा वनस्थली का 44.8, बीकानेर का 44.5, जयपुर का 41.8, कोटा का 43.8, बूंदी का 43.5, धौलपुर का 44.1, नागौर का 43.5, हनुमानगढ़ का 43.4, करौली का 44.7, फतेहपुर का 43.5, अलवर का 43.6, श्रीगंगानगर का 44, चूरू का 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल इस सप्ताह पूरी तरह से मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में अब पश्चिम और उत्तर से हवाएं चल रही हैं। इससे आगामी तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिमी हिस्से में लू भी चल सकती है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा वनस्थली का 44.8, बीकानेर का 44.5, जयपुर का 41.8, कोटा का 43.8, बूंदी का 43.5, धौलपुर का 44.1, नागौर का 43.5, हनुमानगढ़ का 43.4, करौली का 44.7, फतेहपुर का 43.5, अलवर का 43.6, श्रीगंगानगर का 44, चूरू का 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।