scriptMonsoon Break And Weather Update: IMD Give No Heavy Rain Alert And Thunderstorm For Next 2 Weeks | Weather Update: 2 हफ्तों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें कहां होगी बारिश | Patrika News

Weather Update: 2 हफ्तों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें कहां होगी बारिश

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2023 08:09:18 am

Submitted by:

Kirti Verma

Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा।

1.jpg

जयपुर। Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी।

दूसरा फेज भी इन जिलों में यह कमी पूरी नहीं कर पाया है। इन जिलों में अभी भी बरसात का आंकड़ा सामान्य से 20 फीसदी से ज्यादा कम है। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अभी भी औसत के मुकाबले कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा कमी बारां में 39 प्रतिशत व डूंगरपुर में 33 प्रतिशत है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.