scriptराजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सड़कें बनी दरिया, देखें तस्वीरें | monsoon heavy rain in jaipur rajasthan weather today 7 july | Patrika News

राजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सड़कें बनी दरिया, देखें तस्वीरें

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2020 08:34:13 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर चला। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर चला।

monsoon heavy rain in jaipur rajasthan weather today 7 july

प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर चला। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर चला।

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर चला। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर चला। भरतपुर जिले के बयाना में 103 मिलीमीटर दर्ज की गई। जयपुर जिले में फुलेरा में 78 मिलीटर बारिश हुई। वहीं राजधानी में मंगलवार को ढाई घंटे तक बारिश हुई। मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश हुई। जयपुर कलक्ट्रेट पर 68 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सडकें बनी दरिया देखें तस्वीरें
जयपुर में जमकर बारिश
जयपुर में दोपहर बाद करीब आधा घंटे से अधिक झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर सड़कें लबालब हो गई। इससे वाहन चालकों में समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहर के प्रतापनगर,अजमेर रोड, भांकरोटा, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, सी स्कीम, सोडाला, वैशाली नगर, मानसरोवर, जेएलएन माग, मालवीय नगर, झालाना, ट्रांसपोर्ट नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड और परकोटा सहित राजधानी में जमकर बारिश हुई।
राजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सडकें बनी दरिया देखें तस्वीरें
बारिश ने खोली नाला सफाई व ड्रेनेज सिस्टम की पोल
शहर में आई बारिश ने नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश का पानी सडकों पर बह निकला, देखते ही देखत सडकें दरिया बन गई। शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। कॉलोनियां दरिया बन गई। बारिश थमने के साथ ही कंट्रोल रूम में लगातार जलभराव की शिकायतें आने लग गई। खजाने वालों का रास्ता, खानियां सहित कई जगहों पर दुकानों के अंदर पानी भर गया। रामगढ मोड पर सडक धंस गई।
राजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सडकें बनी दरिया देखें तस्वीरें
नगर निगम कंट्रोल रूम में लोगों ने बडी चौपड, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस, डब्ल्यूटीपी, वीकेआई रोड नंबर 14, रेलवे स्टेशन के पास राममंदिर, ज्योति नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कई जगहों पर पानी भरने की सूचना दी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने जल भराव वाली जगहों और कटाव की जगहों पर मिट्टी के कट्टे भिजवाने के लिए करीब 11 ट्रैक्टर—ट्रॉली लगा दी। वहीं पानी निकासी के लिए करीब 10 मड पम्प लगाए।
राजस्थान मौसम: जयपुर में मानसून सीजन की पहली जोरदार बारिश, सडकें बनी दरिया देखें तस्वीरें
करतारपुरा नाला भी हुआ लबालब
झमाझम बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे करतारपुरा नाले पर हालात काफी चौंकाने वाले नजर आए। यहां पुलिया पर पानी तेजी से बहता हुआ दिखा, आगे कचरा होने से जलभराव की स्थिति हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो