125 मीटर लंबी सुरंग बनाकर IOC की पाइप लाइन से तेल हो रहा था चोरी, आग लगने के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सोमवार को बाड़मेर जिले के चौहटन में सौ मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई जबकि बाड़मेर में 76, बाड़मेर के बायतू में 48, शिव में 21 एवं सिवाना में 20 मिलीमीटर बरसात हुई। इसी तरह बारां के अटरू में 98, प्रतापगढ़ में 57, जैसलमेर के पोकरण में 19, जोधपुर के भोपालगढ़ में 56, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 46, फतेहगढ़ में 16, बीकानेर में 17.6, बीकानेर के डूंगरगढ़ 15, उदयपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में छह एवं भीलवाड़ा में दो मिलीमीटर वर्षा हुई।
राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़े युवक ने बनाई खास डिवाइस, लाइट जाने के बाद भी करती है काम
Monsoon Date In Rajasthan: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगमी 10 दिनों में राजस्थान में मानसून दस्तक दे सकता है। बीकानेर अंचल में सोमवार को इन्द्रदेव मेहरबान हुए। मौसम विभाग के अनुसार आधे घंटे में 17.6 एममए बरसात रिकॉर्ड हुई। शहर के कुछ हिस्से में बरसात के दौरान बेर के आकार के ओले भी गिरे। गर्मी के सीजन की पहली बारिश को लोगों ने भी खूब एंजॉय किया। लोग घरों की छतों पर बारिश में नहाते नजर आए। वहीं बच्चे भी बरसात में नहाकर अटखेलियां करते नजर आए।