scriptपूर्वी राजस्थान में मानसून मेहरबान, दिन के तापमान 4 से 6 डिग्री दिन के तापमान की गिरावट | Monsoon merciful in East Rajasthan, day temperature drops by 4 to 6 de | Patrika News

पूर्वी राजस्थान में मानसून मेहरबान, दिन के तापमान 4 से 6 डिग्री दिन के तापमान की गिरावट

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2021 10:10:28 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कई जिलों में दिन के तापमान 4 से 6 डिग्री दिन के तापमान की गिरावट कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट



जयपुर, 27 जुलाई
प्रदेश में पूर्वी राजस्थान पर मानसून मेहरबान है। मंगलवार को भी बारां, कोटा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बादलों की आवाजाही तो लगभग पूरे प्रदेश में रही। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश छाबड़ा (बारां) में 215 मिमी दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू तहसील और नोहर (हनुमानगढ़) में 90 मिमी बारिश हुई। चम्बल के बड़े बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। वहीं कोटा में सोमवार शाम 6 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार शाम तक चलता रहा। बूंदी में भी दिनभर बारिश रही।
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 29 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक नया कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर लो प्रेशर सिस्टम में तब्दील होने और अगले तीन चार दिनों में धीरे धीरे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से होते हुए पश्चिम दिशा की और आगे बढऩे की सम्भावना है। इस तंत्र के प्रभाव से 30 और 31 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में एक बार पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी । 31 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में कंही कंही भारी बारिश होने की संभावना है।
तापमान में आई गिरावट
पिछले कुछ दिनों से हुई बरसात के बाद प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर का दिन के तापमान में 5.2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। वहीं अजमेर का दिन का तापमान 4.4 डिग्री की कमी आई। कोटा का दिन का तापमान मंगलवार को 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सोमवार की तुलना में 6.7 डिग्री सेल्सियस कम था। इसी प्रकार अन्य जिलों का दिन का तापमान भी कम हुआ है। मंगलवार को सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 40.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.0 25.8
जयपुर 29.2 25.6
कोटा 26.2 24.9
डबोक 28.4 25.0
बाड़मेर 31.8 27.6
जैसलमेर 30.6 26.9
जोधपुर 32.4 27.7
बीकानेर 34.6 27.7
श्रीगंगानगर 37.7 29.4
भीलवाड़ा 26.8 25.6
अलवर 35.4 26.8
पिलानी 37.5 25.6
सीकर 31.2 24.0
चित्तौडगढ़़ 26.5 24.3
फलौदी 37.4 27.6
सवाईमाधोपुर 28.1 25.8
धौलपुर 31.3 27.8
करौली 29.0
नागौर 32.8 27.4
टोंक 27.4 26.9
बूंदी 25.4 24.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो