scriptराजस्थान के इन जिलों में रूठा हुआ है मानसून | Monsoon : Monsoon in Rajasthan Rain In districts | Patrika News

राजस्थान के इन जिलों में रूठा हुआ है मानसून

locationजयपुरPublished: Aug 22, 2019 06:21:07 pm

Submitted by:

Ashish

मानसून सीजन ( Monsoon Seaon ) में अब तक राजस्थान ( Rajasthan ) के अधिकतर जिलों ( District ) में अच्छी बारिश ( Rain ) हो चुकी है लेकिन अभी भी पांच जिले ऐसे हैं, जिन्हें अच्छी बारिश का इंतजार है। इन जिलों में अच्छी बारिश नहीं होने से खरीफ ( Kharif ) की फसलों ( Crop ) की बुवाई ( sowing ) पर असर पड़ने के साथ ही अन्य मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे इन जिलों में एक जिला श्रीगंगानगर ( Shriganganagar ) भी है। जिसे राजस्थान का अन्न का कटोरा ( Grain bowl ) कहा जाता है। अन्न उत्पादन के मामले में यह जिला अग्रणी है। वहीं, एक अन्य जिला अन्तरराष्ट्रीय सीमा ( international border ) से सटा हुआ है। यहां भी मानसून अभी तक पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है।

राजस्थान के इन जिलों में रूठा हुआ है मानसून

राजस्थान के इन जिलों में रूठा हुआ है मानसून

जयपुर
मानसून सीजन ( Monsoon Seaon ) में अब तक राजस्थान ( Rajasthan ) के अधिकतर जिलों ( District ) में अच्छी बारिश ( Rain ) हो चुकी है लेकिन अभी भी पांच जिले ऐसे हैं, जिन्हें अच्छी बारिश का इंतजार है। इन जिलों में अच्छी बारिश नहीं होने से खरीफ ( Kharif ) की फसलों ( Crop ) की बुवाई ( sowing ) पर असर पड़ने के साथ ही अन्य मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे इन जिलों में एक जिला श्रीगंगानगर ( Shriganganagar ) भी है। जिसे राजस्थान का अन्न का कटोरा ( Grain bowl ) कहा जाता है। अन्न उत्पादन के मामले में यह जिला अग्रणी है। वहीं, एक अन्य जिला अन्तरराष्ट्रीय सीमा ( international border ) से सटा हुआ है। यहां भी मानसून अभी तक पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है।


आपको बता दें कि राज्य में 22 अगस्त तक हुए बारिश के मुताबिक राज्य के 8 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है। 13 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। राजस्थान के 8 जिले ऐसे हैं, जिनमें सामान्य बारिश हो चुकी है। लेकिन कुल 33 जिलों में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक सामान्य बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है। इन जिलों की बात करें तो अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और करौली शामिल हैं। जहां अब तक सामान्य बारिश का इंतजार किया जा रहा है। इन पांच जिलों में सामान्य से 21 फीसदी से लेकर 39 फीसदी तक कम बारिश अब तक रिकॉर्ड की गई है।

हालांकि इन पांच जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। राज्य के बांधों की भराव स्थिति से हर चेहरे पर मुस्कान है। आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून देरी से आया, पर कम समय में अच्छी बारिश से राजस्थान के बांधों में पानी की अच्छी आवक हो चुकी है। अभी लगभग एक महीने तक मानसून की अवधि शेष है। सामान्यतया मानसून की अवधि 15 सितंबर तक रहती है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य में इन पांच जिलों में अच्छी बारिश होगी। राज्य में एक जून से लेकर 22 अगस्त तक कुल 550.54 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा है।

 

इन जिलों में रूठा हुआ है मानसून

-राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश
-अब तक 38 फीसदी ज्यादा बारिश
-लेकिन पांच जिलों को बारिश का इंतजार
-अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कम बारिश
-जैसलमेर, करौली में सामान्य से कम बारिश
-श्रीगंगानगर माना जाता है धान का कटोरा
-8 जिलों में अब तक सामान्य बारिश
-7 जिलोें में अब तक असामान्य बारिश
-13 जिलों में अतिवृष्टि के हालात
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो