scriptहनुमानगढ़ में सुबह की शुरुआत हुई बारिश से, मौसम हुआ सुहाना, लोगों के चेहरे खिले | monsoon news update : rain in hanumangarh in early morning | Patrika News

हनुमानगढ़ में सुबह की शुरुआत हुई बारिश से, मौसम हुआ सुहाना, लोगों के चेहरे खिले

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2019 08:04:53 am

Submitted by:

neha soni

सुबह सुबह बारिश से मौसम में ठंडक

monsoon news update : rain in hanumangarh in early morning

हनुमानगढ़ में सुबह की शुरुआत हुई बारिश से, मौसम हुआ सुहाना, लोगों के चेहरे खिले

जयपुर / हनुमानगढ़।
प्रदेश में इन दिनों मेघ मेहरबान है। लम्बे इंतज़ार के बाद आये मानसून ने प्रदेश वासियों को जमकर भिगोया। आज हनुमानगढ़ के संगरिया में सुबह जल्दी तेज बौछार के साथ दिन की शुरुवात हुई। अल सुबह हुई इस बारिश ने मौसम में ठंडक देखने को मिली। बता दे की संगरिया में आज सुबह करीब सवा पांच बजे बारिश हुई। वहीं सुबह हुई बारिश से पुरानी धान मण्डी में पानी एकत्रित हो गया है।
जिले में शुक्रवार को दिन उमस भरा रहा। पूरे दिन लोग गर्मी से परेशान होते रहे। ऐसे में आज सुबह हुई बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी।
बीसलपुर 307 आरएल मीटर पार,ओवरफ्लो का इंतजार
जयपुर शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 307 आरएल मीटर के पार जा पहुंचा है। बांध में पानी की आवक में आंशिक तेजी आई है और बीते 24 घंटे में बांध का जलभराव सात सेंटीमीटर बढ़कर 307.03 आरएल मीटर रेकॉर्ड हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सप्ताह में बांध के जलस्तर में बंपर तेजी आएगी।
monsoon news update : <a  href=
Rain in Hanumangarh in early morning” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/03/mausam_4421259_835x547-m_4467170_835x547-m_4924873-m.jpeg”>14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग की चेतावनी ( heavy rain alert in Rajasthan ) में अजमेर, बूंदी, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, पाली जिला शामिल है। शनिवार ओर रविवार को अगस्त सीकर, झुंझुनूं, चूरू सहित कई जिलों में बादलों की गर्जना के बीच तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

यहां इतनी हुई बरसात-
अलवर शहर में 40 मिमी, सिलीसेढ़ में 70 मिमी, रामगढ़ में 30, थानागाजी में 18, तिजारा में 30, मालाखेड़ा में 34, टपूकड़ा में 10, जयसमंद में 7 तथा सोड़ावास में 30 मिमी बरसात हुई।

खोले आनासागर झील के चैनल गेट
अजमेर शहर में गुरुवार को हुई ताबड़तोड़ 4 इंच बरसात से आनासागर झील में जलस्तर बढऩे पर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को एस्केप चैनल के गेट खोल दिए। चैनल गेट से पानी उफन पड़ा। जिला प्रशासन आनासागर का गेज 13 फीट तक बनाए रखेगा। इसके अतिरिक्त पानी को चैनल गेट के जरिए छोडऩा जारी रखेगा। आनासागर की भराव क्षमता 13 फीट है, जबकि इसका जलस्तर बढ़कर 14 फीट 11 इंच हो गया। चारों चैनल गेट से पानी तेज रफ्तार से छलकना शुरू हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो