जयपुरPublished: Sep 27, 2022 01:09:05 pm
Anil Chauchan
Monsoon News: जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है।
Monsoon News: जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है।
राजस्थान में लगातार अच्छी बारिश के साथ ही अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान में औसत के मुकाबले अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह तक राजस्थान से पूरी तरह से मानसून की विदाई के आसार हैं। अब ज्यादातर जिलों में बारिश बंद हो गई है।
तापमान में गिरावट, सर्द होंगी रातें
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से राजस्थान के लगभग सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में मौसम में ठंडक घुल गई है। तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
चार दिन मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दिनों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आगामी चार दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद पाकिस्तान गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में अब पश्चिमी हवा का दबाव बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।