जयपुर. राजस्थान में श्रावण मास में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान हैं, इससे आमजन को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी रौनक देखने को मिल रही है।
जयपुर
Published: July 20, 2022 11:01:40 am
जयपुर. राजस्थान में श्रावण मास में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान हैं, इससे आमजन को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी रौनक देखने को मिल रही है। आगामी दिनों में भी मानसून के मेघ विभिन्न जगहों पर बरसने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व में विदर्भ के ऊपर बना हुआ है और मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा व कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है।
21 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी आएगी और कुछ जिलों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। इधर उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, श्रीगंगानगर में पूरी तरह से मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है।
यहां बरसे मेघ
राजस्थान में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सिरोही के माउंटआबू में 145, केर में 91, वेस्ट बनास में 60, टोंक के टोरडीसागर में 55, टोडारायसिंह में 52, मालपुरा में 29, उदयपुर के कोटडा में 94, बडगांव में 64, अजमेर के पुष्कर में 100, सरवाड़ में 78, अलवर के बहरोड में 47, बांसवाड़ा के अरथुना में 50, डूंगरपुर के धंबोला में 87, चिकली में 59, भीलवाड़ा के करेड़ा में 79, अरवर डेम में 65, आसींद में 57, बूंदी के केशवराय पाटन में 35, चित्तौड के संडेसर में 50, चूरू के राजगढ़ में 42, जालौर के जसवंतपुरा में 46, झालावाड़ के रायपुर में 52, कोटा के कानवास में 43, नागौर के परबतसर में 49, राजसमंद के रेलमाग्र में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें