scriptMonsoon rains intensifies, rain alert in Jalore, Pali, Ajmer torrential rains in many places in 24 hours | Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश, जालोर, पाली, अजमेर में अलर्ट... 24 घंटों में कई जगह बारिश | Patrika News

Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश, जालोर, पाली, अजमेर में अलर्ट... 24 घंटों में कई जगह बारिश

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2023 11:28:27 am

प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई।

Monsoon Alert: मानसूनी बारिश का दौर तेज, जालोर, पाली, अजमेर में बारिश का अलर्ट... 24 घंटों में कई जगह मूसलाधार
Monsoon Alert: मानसूनी बारिश का दौर तेज, जालोर, पाली, अजमेर में बारिश का अलर्ट... 24 घंटों में कई जगह मूसलाधार

Today Monsoon Alert: प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें हैं। राज्य में बारिश के बीच हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, जयपुर मौसम विभाग ने रविवार को भी जालोर, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में अति भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले दो दिनों के लिए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित कई जिलों मूसलाधार बरसात को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.