जयपुरPublished: Jul 09, 2023 11:28:27 am
Narendra Singh Solanki
प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई।
Today Monsoon Alert: प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें हैं। राज्य में बारिश के बीच हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, जयपुर मौसम विभाग ने रविवार को भी जालोर, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में अति भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले दो दिनों के लिए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित कई जिलों मूसलाधार बरसात को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।