केरल में मानसून की आमद, तूफान की आहट से कांपा गुजरात-महाराष्ट्र
9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
जयपुर
Published: June 01, 2020 11:31:21 pm
नई दिल्ली. केरल में सोमवार को मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने केरल के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलपुझा, कोल्लम, पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं।
आइएमडी डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि सोमवार को मानूसन केरल तट से टकरा चुका है। फिलहाल कम दबाव के क्षेत्र की वजह से इसकी आगे बढऩे की गति धीमी है। 3-4 जून के बीच मानसून की से दादरा नगर हवेली, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश की आशंका है। केरल के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है। केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसे प्री मानसून बारिश बताया था।
'निसर्गÓ तूफान से गुजरात-महाराष्ट्र में भारी तबाही की आशंका
अहमदाबाद. कोरोना महामारी के बीच चक्रवात 'निसर्गÓ का खतरा महाराष्ट्र और गुजरात पर मंडरा रहा है। गुजरात में मंगलवार दोपहर तक दस लाख लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 'निसर्गÓ के मंगलवार सुबह तक उत्तर दिशा की तरफ बढऩे की आशंका है। इसके बाद इसके उत्तर, उत्तर पूर्व में बढ़ते हुए उत्तर महाराष्ट्र के रायगढ़ और दक्षिण गुजरात के दमण के बीच 3 जून शाम या रात तक पार करने की आशंका बताई जा रही है। मौसम विभाग ने चार जून के लिए तटीय महाराष्ट्र व गुजरात के लिए लाल चेतावनी जारी की है। दोनों राज्य के तटीय हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
मप्र-छग में 10, राजस्थान में 25 जून को पहुंचेगा
1 से 5 जून केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल
5 से 10 जून मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल
10 से 15 जून पूरा महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश के निचले इलाके, झारखंड, आधा बिहार
15 से 20 जून निचला गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी यूपी और उत्तराखंड
20 से 25 जून पूरा गुजरात, पश्चिमी यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर
25 से 30 जून राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब
30 जून से 5 जुलाई पूरे भारत में मानसून पहुंचेगा।
एनडीआरएफ ने तैनात कीं नौ टीमें
नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) ने बताया कि निसर्ग को देखते हुए हुए गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 10, दमन-दीव में एक और दादरा-नगर हवेली में एक टीम तैनात की है।

केरल में मानसून की आमद, तूफान की आहट से कांपा गुजरात-महाराष्ट्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
