scriptमानसून फिर सक्रिय | Monsoon reactivated | Patrika News

मानसून फिर सक्रिय

locationजयपुरPublished: Jul 12, 2020 06:17:52 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

मानसून फिर सक्रिय 

मानसून फिर सक्रिय 

प्रदेश में कमजोर हुआ मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं सोमवार को कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 14 जुलाई को मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून अक्ष रेखा हिमालय के तलहटी क्षेत्र में स्थित है। इस लिहाज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम हो गई थी, लेकिन सोमवार से मानसून अक्ष रेखा के पुन: सामान्य स्थिति में आने की संभावना के चलते प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढऩे की संभावना है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, झालावाड़, करौली, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बंूदी, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
15 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर।
16 जुलाई को इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी.
पूर्वी राजस्थान के दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर।
गर्मी से मिली राहत
राजधानी जयपुर में रविवार से ही बादल छाए रहे। सुबह करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिमी हवा बही। बादलों के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.8 26.6
जयपुर 36.9 28.8
कोटा 35.4 28.0
डबोक 30.8 25.6
बाड़मेर 37.9 29.3
जैसलमेर 39.2 28.2
जोधपुर 37.9 28.1
बीकानेर 39.8 30.4
चूरू 34.1 30.0
श्रीगंगानगर 39.2 26.0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो