scriptMansoon Update: पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा | Monsoon Update: Monsoon departs from West Rajasthan | Patrika News

Mansoon Update: पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 11:02:37 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Rain: पूरे सीजन में जमकर बरसने के बाद अब मानसून (Mansoon) विदाई की ओर बढ़ रहा है। यों तो पूरे प्रदेश पर ही मानसून मेहरबान रहा, लेकिन पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में औसत के मुकाबले अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सीजन की औसत बारिश से 38 फीसदी अधिक बारिश अभी तक हो चुकी है।

सितम्बर में दस साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज।

सितम्बर में दस साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज।

Rajasthan Rain: पूरे सीजन में जमकर बरसने के बाद अब मानसून (Mansoon) विदाई की ओर बढ़ रहा है। यों तो पूरे प्रदेश पर ही मानसून मेहरबान रहा, लेकिन पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में औसत के मुकाबले अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सीजन की औसत बारिश से 38 फीसदी अधिक बारिश अभी तक हो चुकी है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान में औसत से 59 प्रतिशत व पूर्वी में 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में पूरे सीजन में औसत बारिश 283.6 मिमी होती है। यहां 447.5 मिमी बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है। पिछले तीन-चार दिन से हो रही भारी बारिश में रविवार से कमी आई। अगले तीन चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

बारिश का जिलेवार आंकड़ा

जिला औसत अब तक बारिश हुई बारिश

अजमेर 458.3 572.6

अलवर 545.9 614.7

बांसवाड़ा 886 997.5

बारां 832 1048.3

भरतपुर 543.3 568.6

भीलवाड़ा 604.5 673.5

बूंदी 644.4 920.5

चित्तौड़गढ़ 727.2 780.9

दौसा 594.5 784.2

धौलपुर 584.1 696.2

डूंगरपुर 706.5 829.3

जयपुर 524.3 652.4

झालावाड़ 884.3 1317.1

झुंझुनूं 408.8 406.2

करौली 595.8 580.3

कोटा 732.2 1150.8

प्रतापगढ़ 914.2 1126.2

सवाईमाधोपुर 661.5 748.1

जोधपुर 292.6 456.3

प्रदेश में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ में

सीजन में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ में हुई है। यहां 1317.1 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है। वहीं बारां, कोटा, प्रतापगढ़ व सिरोही में भी 1000 मिमी से अधिक बारिश हुई है। वहीं राजधानी जयपुर में 652.4 मिमी बारिश हुई है जबकि पूरे सीजन में औसत 524.3 मिमी बारिश होती है।

बारिश का दौर थम
राजस्थान में एक तरफ सियासत का पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बारिश का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हुई हालांकि दक्षिण पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू हो गई है।मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक ‘एंटी-साइक्लोन’ सिस्टम बनेगा और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू होंगी। जिससे वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो