कल से मौसम रहेगा शुष्क
राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां में कमी आएगी। बूंदाबादी के साथ ही मध्यम बारिश संभव है। वहीं गुरुवार से ज्यादातर स्थानों पर अगले तीन दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। वहीं पारे में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां में कमी आएगी। बूंदाबादी के साथ ही मध्यम बारिश संभव है। वहीं गुरुवार से ज्यादातर स्थानों पर अगले तीन दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। वहीं पारे में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
यहां हुए मेघ मेहरबान
प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे अधिक बारिश चूरू में 42, फलौदी में 31.6, जालोर में 33, अजमेर के बूढा पुष्कर में 33, पुष्कर में 26, बारां के बैठली में 59, छबड़ा में 42, अटरू में 32, बाडमेर के चौहटन में 35, बालोतरा में 33, बीकानेर के नोखा में 47, जयपुर के फागी में 26 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा टोंक,उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, सीकर, कोटा, पाली, राजसमंद, जालौर, झालावाड़ सहित अन्य जगहों पर हल्के मेघ मेहरबान हुए।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे अधिक बारिश चूरू में 42, फलौदी में 31.6, जालोर में 33, अजमेर के बूढा पुष्कर में 33, पुष्कर में 26, बारां के बैठली में 59, छबड़ा में 42, अटरू में 32, बाडमेर के चौहटन में 35, बालोतरा में 33, बीकानेर के नोखा में 47, जयपुर के फागी में 26 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा टोंक,उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, सीकर, कोटा, पाली, राजसमंद, जालौर, झालावाड़ सहित अन्य जगहों पर हल्के मेघ मेहरबान हुए।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बांसवाडा का 38.1, भीलवाडा का 36,बाडमेर का 37.9, जोधपुर का 37.8, धौलपुर का 37.5, जालौर का 38.8, सिरोही का 38.2, अलवर का 34.5, पिलानी का 34.5, जयपुर का 33.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बांसवाडा का 38.1, भीलवाडा का 36,बाडमेर का 37.9, जोधपुर का 37.8, धौलपुर का 37.5, जालौर का 38.8, सिरोही का 38.2, अलवर का 34.5, पिलानी का 34.5, जयपुर का 33.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।