महाराणा प्रताप कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किया नाम रोशन
जयपुर
उदयपुर में आयोजित की गई दो दिवसीय महाराणा प्रताप कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जयपुर के सात खिलाडिय़ों से बेहतरीन प्रदर्शन कर महाराण प्रताप कप में जयपुर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के आयोजक वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि 2 दिन में 12 राज्यों के 350 खिलाडिय़ों ने कराटे की काता ओर कुमिते फाइट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। रेफरी की ओर से किए गए निर्णय पर बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब इंटरनेशनल स्पोट्र्स एकेडमी इंडिया जयपुर को मिला। जयपुर के खिलाडिय़ों में प्रणिका भार्गव ने 8 साल गिर्ल कुमिते में गोल्ड मेडल, आर्यन बैनारा ने 11 साल बॉयज़ काता में ब्रॉन्ज मेडल, दिव्यांशु गुप्ता ने सीनियर बॉयज़ .75 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल,अभिराज सनवेल्या ने 17 साल में काता व कुमिते दोनोंमे 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। साथ ही महेंद्र सिंह चौहान ने 11 साल सुपर गोल्ड मेडल के साथ एक हज़ार रूप का कैश प्राइज अपने नाम किया। कोच धनंजय त्यागी ने बताया कि सभी विजेता खिलाडिय़ों का चयन सितम्बर में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे आयोजित होने वाली राजस्थान कराते लीग के लिए हुआ है।
जयपुर
उदयपुर में आयोजित की गई दो दिवसीय महाराणा प्रताप कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जयपुर के सात खिलाडिय़ों से बेहतरीन प्रदर्शन कर महाराण प्रताप कप में जयपुर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के आयोजक वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि 2 दिन में 12 राज्यों के 350 खिलाडिय़ों ने कराटे की काता ओर कुमिते फाइट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। रेफरी की ओर से किए गए निर्णय पर बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब इंटरनेशनल स्पोट्र्स एकेडमी इंडिया जयपुर को मिला। जयपुर के खिलाडिय़ों में प्रणिका भार्गव ने 8 साल गिर्ल कुमिते में गोल्ड मेडल, आर्यन बैनारा ने 11 साल बॉयज़ काता में ब्रॉन्ज मेडल, दिव्यांशु गुप्ता ने सीनियर बॉयज़ .75 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल,अभिराज सनवेल्या ने 17 साल में काता व कुमिते दोनोंमे 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। साथ ही महेंद्र सिंह चौहान ने 11 साल सुपर गोल्ड मेडल के साथ एक हज़ार रूप का कैश प्राइज अपने नाम किया। कोच धनंजय त्यागी ने बताया कि सभी विजेता खिलाडिय़ों का चयन सितम्बर में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे आयोजित होने वाली राजस्थान कराते लीग के लिए हुआ है।