जयपुर

मदरसों के संरचना विकास पर किए जाएंगे अधिकाधिक प्रयास— शाले मोहम्मद

जयपुरMay 30, 2020 / 04:33 pm

Harshit Jain

मदरसों के संरचना विकास पर किए जाएंगे अधिकाधिक प्रयास— शाले मोहम्मद


जयपुर. अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से कोरोना के बीच मदरसों सहित अन्य विभागीय योजनाओं को सुचारू करने केे लिए शनिवार को शासन सचिवालय में बैठक हुई। विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि मुख्यमंत्री आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों के संरचना विकास पर अधिक से अधिक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया का सरलीकरण की जाएगी। छात्रावासों में बालक-बालिकाओं के प्रवेश की प्रक्रिया समय पर करने और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को जिला स्तर पर कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिलवाने व्यवसायिक व शिक्षा ऋण का वितरण करने पर जोर दिया। वर्ष 2020-2021 की बजट घोषणाओं व अन्य कार्यों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। सभी कार्यों को आनलाइन करने और, बकाया कार्याें में गति लाने के साथ जहां जमीन आवंटन का प्रकरण बकाया होने पर संबंधित जिला कलेक्टर को भूमि आवंटन के लिए पत्राचार के निर्देश दिए। अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। विभाग की शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा, निदेशक अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.