जयपुर

अब तक मरुधरा के 1700 से अधिक वीरों ने किए प्राण न्योछावर

— करगिल युद्ध में अकेले राजस्थान से शहीद हुए थे 67 लाडले
 

जयपुरJul 26, 2021 / 09:59 pm

Pankaj Chaturvedi

सिर्फ वेब के लिए….अब तक मरुधरा के 1700 से अधिक वीरों ने किए प्राण न्योछावर

जयपुर. राजस्थान को फौज की नर्सरी यों ही नहीं कहा जाता, मरुधरा के वीर पुत्रों ने इसे साबित भी किया है। आजादी से अब तक राजस्थान के 1730 वीर जवान और अफसर अब तक विभिन्न युद्धों और अग्रिम मोर्चों पर दुश्मन से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर चुके हैं। यह तो सिर्फ आधिकारिक आंकड़ा है, वास्तविक संख्या इससे भी अधिक है।
राजस्थान के सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों को समेटे अकेले शेखावाटी क्षेत्र से करीब साढ़े पांच सौ सपूतों ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राण गंवाए हैं, जिनकी शहादत कागजों में दर्ज है। जबकि इससे लगते नागौर के चिड़ावा क्षेत्र से सर्वाधिक 247 वीरों को शहादत मिली है।
करगिल फतेह में 67 शहीद

वर्ष 1999 में करगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर हुए युद्ध में अकेले राजस्थान से 67 सैन्यकर्मियों ने अपनी शहादत दी थी। जबकि देश भर से 500 से अधिक सैन्यकर्मी शहीद हुए थे।
राजस्थान से अब तक हुए शहीद

1947 से 1970 तक— 447
1971 से 1999 तक— 659
1999 से अब तक— 624

जयपुर के वीरता पुरस्कार विजेता

परमवीर चक्र
कर्नल होशियार सिंह


महावीर चक्र
बिग्रेडियर भवानी सिंह
ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह
वीर चक्र
मेजर विजय कुमार वेद
कमांडर वी.एस.शेखावत
मेजर नवल सिंह राजावत
ब्रिगेडियर सुरेन्द्र कौशिक
स्क्वाड्रन लीडर वी.के.भाटिया
विंग कमांडर केके यादव
कैप्टन सुनीत बर्नी
नायब सूबेदार रामपाल सिंह
विंग कमांडर एससी शर्मा

Home / Jaipur / अब तक मरुधरा के 1700 से अधिक वीरों ने किए प्राण न्योछावर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.