scriptMore than 300 girls auditioned wearing red dress | रेड ड्रेस पहनकर 300 से ज्यादा गर्ल्स ने दिए ऑडिशन | Patrika News

रेड ड्रेस पहनकर 300 से ज्यादा गर्ल्स ने दिए ऑडिशन

locationजयपुरPublished: Oct 08, 2023 11:02:18 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

गर्ल्स पूरे राजस्थान के शहरों से जयपुर में एकत्रित हुईं और रेड ड्रेस पहनकर रैंप पर आई।

dress.jpg
,,

जयपुर। जब मैं जयपुर आई तो मुझे लोगों से ठीक से बात करने में भी डर लगता था। अब स्टेज परफॉर्म करती हूं और ब्यूटी पेजेंट भी जीते हैं। ये सब ग्रूमिंग और सेल्फ कॉन्फिडें से संभव हो पाया है। यह जर्नी थी एलीट मिस राजस्थान-2023 में आई कई गर्ल्स की, जिन्होंने जयपुर में टैलेंट राउंड व ऑडिशन के दौरान शेयर की। ऐसे ही जब बेटी के साथ मां ने रैंप वॉक किया तो पूरा बैंक्वेज तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। मां की कैटवॉक किसी मायने में बेटी से कम नहीं थी। ये सभी नजारे जयपुर में हुए एलीट मिस राजस्थान के इवेंट में देखने को मिले। अजमेर रोड स्थित होटल में ग्रैंड ऑडिशन इवेंट हुआ। वहीं 300 से ज्यादा गर्ल्स ने हिस्सा लिया, जिन्हें वहीं शो के पेट्रोन जेडी महेश्वरी और अजीत सोनी के साथ डायरेक्टर्स अनिल भट्टर, नकुल, यशील पैंडल और पी एन डूडी ने मोटिवेट किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.