scriptmore than 4 thousand fresh IEc released in rajasthan in last 3 months | प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार | Patrika News

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2021 04:49:45 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

— जिला रैंकिंग में अलवर की सर्वाधिक उपलब्धि, 22 हजार नए निर्यातक बनने हैं मिशन के तहत

 

प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा नए निर्यातक बने, अकेले जयपुर में डेढ़ हजार
जयपुर. प्रदेश में निर्यात प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की पहल मिशन निर्यातक बनो के तहत प्रदेश भर में चार हजार से अधिक नए निर्यातक तैयार हुए हैं। बीते तीन माह में राज्य में 4287 उद्यमियों ने नए इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट कोड लिए हैं, इसके जरिए अब से उद्यमी अपने उत्पादों को निर्यात कर पाएंगे। इनमें से सर्वाधिक 1500 से ज्यादा निर्यातक अकेले जयपुर में बने हैं। उद्योग विभाग की ओर से जारी जिलेवार रैंकिंग के अनुसार लक्ष्यों की तुलना में सर्वाधिक प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर अलवर जिला टॉप पर है। यहां कुल करीब 59 प्रतिशत आइइसी कोड जारी हो चुके हैं। हालांकि संख्या में सर्वाधिक आइइसी जयपुर में जारी हुए हैं, हालांकि यह निर्धारित लक्ष्य का करीब 45 प्रतिशत है। सबसे निचले पायदान पर बाड़मेर हैं, जहां कुल लक्ष्यों की सिर्फ 2 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो पाई है। सरकार ने राज्य में 22 हजार से अधिक नए निर्यातक बनाने का लक्ष्य तय किया है।

बस, पांच प्रतिशत के पास लायसेंस
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.